रेल अपराध पर लगाम लगाने के लिए जमालपुर को मिला चार चीता

प्रतिनिधि , जमालपुरजमुई जिले के अपराध ग्रस्त क्षेत्रों में रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिये रेलवे ने कमर कस लिया है. रेल जिला जमालपुर के अंतर्गत अपराध के लिये कुख्यात जमुई में अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये चार चीता मिला है. इस बात की जानकारी मंगलवार को रेल पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि , जमालपुरजमुई जिले के अपराध ग्रस्त क्षेत्रों में रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिये रेलवे ने कमर कस लिया है. रेल जिला जमालपुर के अंतर्गत अपराध के लिये कुख्यात जमुई में अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये चार चीता मिला है. इस बात की जानकारी मंगलवार को रेल पुलिस अधीक्षक उमा शंकर प्रसाद ने दी.उन्होंने बताया कि 1 ली अप्रैल को एसपी ऑपरेशन कुमार एकला चीता बटालियन के इन सभी चार जवानों को जमुई जिला के पुलिस अधीक्षक के समक्ष सौंपेंगे. इस मौके पर वे स्वयं उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि चीता के जवानों के मिल जाने के बाद रेल पुलिस यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करा पायेंगे. इससे रेलवे में अपराध कर अब तक फरार चल रहे अपराधियों को भी दबोचने में मदद मिलेगी. चीता जवानों के साथ किऊल के रेल पुलिस उपाधीक्षक एके दूबे तथा झाझा रेल थाना के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार को टीम में शामिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन में जमुई प्रशासनिक जिला का क्षेत्र है जो जमालपुर रेल जिला के अंतर्गत आता है, काफी कुख्यात रहा है. इस रेल खंड पर आये दिन अपराधियों के तांडव का शिकार रेल यात्रियों को बनना पड़ता है. वर्तमान रेल पुलिस अधीक्षक ने इस रेल मार्ग पर हो रहे अपराध को चुनौती के रूप में लिया था तथा वरीय अधिकारियों से इस संबंध में चीता बटालियन के अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त जवानों की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version