ठोस करे पुलिसिंग व्यवस्था : डीआइजी

प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस उप महानिरीक्षक शिवेश्व शुक्ला ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ मंगलवार को विशेष बैठक की. जिसमें पुलिस अध्यक्ष वरुण कुमार सिन्हा एवं एएसपी संजय कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे. डीआइजी ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर पुलिस उप महानिरीक्षक शिवेश्व शुक्ला ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ मंगलवार को विशेष बैठक की. जिसमें पुलिस अध्यक्ष वरुण कुमार सिन्हा एवं एएसपी संजय कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे. डीआइजी ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत किया जाय. एसपी ऑफिस के समीप दिनदहाड़े हत्या हो रही है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिये. बैठक में कोतवाली, मुफस्सिल, नयारामनगर, कासिम बाजार, धरहरा, जमालपुर, इस्टकॉलोनी सहित सही ओपी के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version