पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा में 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर ली जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:54 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके दसवें दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 1,066 परीक्षार्थियों में 1,028 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा के दसवें दिन पहली पाली में ग्रुप-सी में शामिल इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल तथा फिलॉस्फी के पेपर सीसी-9 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 984 परीक्षार्थियों में 951 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल सोसोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस तथा संगीत विषय के पेपर सीसी-9 हुयी. जिसमें कुल 82 परीक्षार्थियों में 77 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब मंगलवार को अंतिम दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें ईसी-1 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version