अजय कुमार सिंह बच्चन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता आज से
प्रतिनिधि , जमालपुरअजय कुमार सिंह बच्चन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता (पू.रे.) 5 से 12 अप्रैल तक जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में खेला जायेगा. आयोजन समिति के कार्यकारिणी समिति के अवाश कुमार, हेमंत पार्थे, अमरेंद्र शर्मा, उमेश सिंह, संजीव भगत तथा सुबोध चौरसिया ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रांतों तथा रेलवे की कुल आठ टीमें भाग […]
प्रतिनिधि , जमालपुरअजय कुमार सिंह बच्चन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता (पू.रे.) 5 से 12 अप्रैल तक जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में खेला जायेगा. आयोजन समिति के कार्यकारिणी समिति के अवाश कुमार, हेमंत पार्थे, अमरेंद्र शर्मा, उमेश सिंह, संजीव भगत तथा सुबोध चौरसिया ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रांतों तथा रेलवे की कुल आठ टीमें भाग लेंगी.उन्होंने बताया कि शामिल होने वाली टीमों में जमालपुर व मुंगेर की स्थानीय टीमों के साथ ही मध्य-पूर्व रेलवे दानापुर, डीएलडब्लू वाराणसी, सीएलडब्लू चितरंजन, वीरगंज नेपाल एवं झारखंड के रांची की टीमें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उद्घाटन मैच में बिहार चैंपियन इसीआर दानापुर की टीम का मुकाबला चितरंजन की टीम के साथ होगा. इस मैच के मुख्य अतिथि आयोजन समिति के चेयरमैन मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा होंगे. जबकि 11 अप्रैल को विराम होगा तथा फाइनल मुकाबला 12 अप्रैल को होगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य जी जान से लगे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि एके सिंह बच्चन न केवल फुटबॉल के एक बेहतरीन ऑल राउंडर थे, बल्कि स्काऊटिंग, सिविल डिफेंस, रॉक क्लाइबिंग में भी महारथ हासिल किये हुए थे. समाज सेवा के साथ ही वे सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जुड़े रहे थे. खेल के प्रति समर्पित इस होनहार की मृत्यु विगत 14 जून 2014 को हो गई थी.