फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : इलाजरत बालक प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत में शनिवार को गंगटी तालाब में स्नान करने गये दो बालक बाल-बाल बच गये. दोनों को स्थानीय निवासियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया. दोनों बच्चे जमालपुर के रामपुर बस्ती के रहने वाले हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर बस्ती मुहल्ले के राजकुमार साह का पुत्र अमन (10 वर्ष ) तथा अरुण साह का पुत्र लक्ष्मण (9 वर्ष) शनिवार को खेलने के लिए निकले. इस क्रम में वे दोनों पास के गंगटी तालाब में स्नान करने पहुंचे और गहरे पानी में डूबने लगे. इस बीच आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को डूबते देखा तथा शोर मचाया. स्थानीय निवासियों की मदद से दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया तथा तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धु्रव कुमार साह ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया तथा बेहतर चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.
गंगटी तालाब में बाल-बाल डूबने से बचे दो बालक
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : इलाजरत बालक प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत में शनिवार को गंगटी तालाब में स्नान करने गये दो बालक बाल-बाल बच गये. दोनों को स्थानीय निवासियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मुंगेर भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement