कपिल का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी
प्रतिनिधि , जमालपुरसामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव मंडल का आमरण अनशन शनिवार को लगातार चौथे दिन भरी जारी रहा. वे गत पहली अप्रैल से रेल कारखाना जमालपुर में अप्रेंटिश बहाली सामान्य रूप से कराने की मांग को लेकर जुबली वेल चौक के गोलंबर पर अनशन पर हैं. समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने अनशनकारी से […]
प्रतिनिधि , जमालपुरसामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव मंडल का आमरण अनशन शनिवार को लगातार चौथे दिन भरी जारी रहा. वे गत पहली अप्रैल से रेल कारखाना जमालपुर में अप्रेंटिश बहाली सामान्य रूप से कराने की मांग को लेकर जुबली वेल चौक के गोलंबर पर अनशन पर हैं. समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने अनशनकारी से मिल कर उन्हें अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कारखाने से वर्ष 2009 और 2011 में अप्रेंटिश की बहाली निकाली गई थी जिनकी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है. स्थानीय सांसद से उन्होंने इस मामले में पहल की मांग की है जिससे यहां ग्रुप डी की बहाली निकल सके. दूसरी ओर जदयू के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव तथा प्रखंड अध्यक्ष विपिन सिंह की अगुआई में जदयू कार्यकर्ताओं ने कपिलदेव मंडल का अनशन समाप्त कराने के लिये कारखाना प्रबंधक से पहल करने की मांग की है. हालांकि जदयू ने अप्रेंटिश बहाली की घोषणा के लिये मुख्य कारखाना प्रबंधक को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है. प्रतिनिधिमंडल में रामविलास दिवाकर, राजीव सिंह, गोपाल कृष्ण, रवि रंजन कुमार डब्बू श्रीकांत सज्जू मुख्य रूप से शामिल थे.