13.तारापुर की खबरें :-

पशुओं का हो रहा टीकाकरण तारापुर . प्रखंड में पशु टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि पशु अस्पताल में 16 प्रकार की दवा पशुओं के लिए उपलब्ध है. कई वर्षों से गर्भाधान केंद्र कार्यरत है. वर्तमान में मौसमी बीमारी से बचने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

पशुओं का हो रहा टीकाकरण तारापुर . प्रखंड में पशु टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि पशु अस्पताल में 16 प्रकार की दवा पशुओं के लिए उपलब्ध है. कई वर्षों से गर्भाधान केंद्र कार्यरत है. वर्तमान में मौसमी बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. गाजीपुर, खैरा, विषय एवं पड़भाड़ा पंचायत के पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि बिहमा, धोबई, मानिकपुर, गनैली, बेलाडीह सहित अन्य पंचायतों के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर पशु का टीकाकरण किया जायेगा. अब तक तीन हजार से अधिक पशुओं को बीमारी रोधक टीका लगाया जा चुका है. —————————-लोजपा की मजबूती के लिए बैठक तारापुर . तारापुर विधानसभा क्षेत्र में लोजपा संगठन को मजबूत करने के लिए रविवार को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की एक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश तांती की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सदस्यता अभियान को तेज करने पर बल दिया गया. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन काफी मजबूत है. यही कारण है कि गत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तारापुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी नौ हजार मतों से बढ़त पर रही. बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक सुर से तारापुर विधानसभा सीट को लोजपा के खाते में डालने की मांग की. मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें. प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि व्यक्ति नहीं संगठन के हित में काम करना है. इस मौके पर किसान सेल के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version