भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन
जमालपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध एसयूसीआइ (सी) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. जुबली वेल चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम की अगुआई जमालपुर लोकल कमेटी के सचिव कॉ. ज्योति कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल अमीरों के लिये […]
जमालपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध एसयूसीआइ (सी) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. जुबली वेल चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम की अगुआई जमालपुर लोकल कमेटी के सचिव कॉ. ज्योति कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल अमीरों के लिये स्मार्ट ढांचे की खातिर लाखों गरीबों की तबाही का एक साजिश है.
यह अध्यादेश नग्न रूप से कॉरपोरेट स्वार्थों की ताबेदारी करता है. जिसे पास कर मोदी सरकार अपने आकाओं का कर्ज चुका रही है. मौके पर उपस्थित मुंगेर जिला सचिव कॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि मोदी सरकार जिस विकास की बात कर रहे हैं, वास्तव में उसकी बलिवेदी पर देश के लाखों लोगों के खून-पसीना , जीवन एवं आजीविका को न्योछावर करने का प्रयास है. उन्होंने लोगों से इस काले अध्यादेश का विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि इस काले कानून से खाद्य सुरक्षा को सर्वनाश की ओर धकेला जा रहा है.
इससे पहले लगभग दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने शहर के कई क्षेत्रों का नारे लगाते हुए भ्रमण किया. कार्यकर्ता हाथों में केंद्र सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखे थे. मौके पर कॉ. कामेश्वर रंजन, रवींद्र मंडल, रमण सिंह, पंकज प्रीतम, धीरज कुमार, प्रणय मिश्रा, शंकर, उपेंद्र निषाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.