गाली-गलौज व मारपीट की शिकायत लेकर महादलित पहुंचे थाना

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : गुहार लगाने महादलित पहुंचे थाना प्रतिनिधि , मुंगेर धरहरा प्रखंड के ईटवा मुसहरी निवासी महादलित हीरा मांझी के साथ गांव के हाट पर सब्जी खरीदने के दौरान गाली-गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर उसने सोमवार को मुंगेर स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : गुहार लगाने महादलित पहुंचे थाना प्रतिनिधि , मुंगेर धरहरा प्रखंड के ईटवा मुसहरी निवासी महादलित हीरा मांझी के साथ गांव के हाट पर सब्जी खरीदने के दौरान गाली-गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर उसने सोमवार को मुंगेर स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महादलित हीरा मांझी ने बताया कि ईटवा गांव में प्रत्येक शनिवार को हाट लगता है. उसी दौरान जब हम हाट में सब्जी खरीद कर दुकानदार को पैसा दे रहे थे तो गांव के ही गौरी साव भी उसी दुकान पर सब्जी लेने पहुंचा और मुझे गाली देते हुए हटने को कहा. मैंने कहा कि मालिक पैसा लेकर हट जाते हैं. इतने में वह मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द के साथ ही गाली-गलौज किया और सब्जी का थैला छीन कर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर छानबीन प्रारंभ कर दी है.

Next Article

Exit mobile version