9.टेटियाबंबर की खबरें :-
जमीनी विवाद में मारपीट टेटियाबंबर . सोमवार को बृजपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें दो लोग उपेंद्र मंडल व कपिल मंडल आंशिक रुप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही टेटियाबंबर थानाध्यक्ष कौशल किशोर भारती घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझा कर मामला को शांत […]
जमीनी विवाद में मारपीट टेटियाबंबर . सोमवार को बृजपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. जिसमें दो लोग उपेंद्र मंडल व कपिल मंडल आंशिक रुप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही टेटियाबंबर थानाध्यक्ष कौशल किशोर भारती घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. दोनों पक्षों को सीओ के पास आवेदन कर मामला को खत्म कराने का निर्देश दिया. पांच दिनों से बीएसएनएल सेवा बाधित टेटियाबंबर . प्रखंड में पिछले पांच दिनों से बीएसएनएल सेवा चरमरा गयी है. गंगटा मोड़ के आस-पास क्षेत्रों में उपभोक्ताओं का मोबाइल काम नहीं करता है. अब बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए टावर सरदर्द होना लगा है. उपभोक्ता राम निवास सिंह, श्याम मोहन सिंह, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजहंस सिंह, असर्फी मंडल ने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल यहां काम नहीं करता है. मोबाइल शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. दूरसंचार विभाग के एसडीइ जयप्रकाश सिंह ने इस संबंध में बताया कि गंगटा-खड़गपुर मुख्य पथ में केबल का तार कट जाने के कारण बीएसएनएल सेवा काम नहीं कर रहा है. केबल को जोड़ने का काम चालू है.