फुटपाथी व फुटकर विक्रेताओं के जागरूकता को लेकर नुक्कर सभा
सरकार ने फुटपाथी दुकानदारों के विकास के लिए बनायी है अनेकों योजनाएं फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : नुक्कड़ सभा प्रतिनिधि : जमालपुरफुटपाथी व फुटकर विक्रेताओं के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार के प्रयास के तहत सोमवार को जमालपुर के विभिन्न चौक पर नुक्कड़ सभा के आयोजन किये गये. नेशनल एसोसिएशन […]
सरकार ने फुटपाथी दुकानदारों के विकास के लिए बनायी है अनेकों योजनाएं फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : नुक्कड़ सभा प्रतिनिधि : जमालपुरफुटपाथी व फुटकर विक्रेताओं के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार के प्रयास के तहत सोमवार को जमालपुर के विभिन्न चौक पर नुक्कड़ सभा के आयोजन किये गये. नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के प्रशिक्षण समन्वयक विजय सिंह ने इसका नेतृत्व किया. जबकि चैंबर, रेडक्रॉस तथा विभिन्न संगठनों के स्थानीय प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया.जुबली पेल पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने फुटपाथी दुकानदारों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं बनायी है. इसके तहत जमालपुर सहित कुल 42 नगर निकायों में फुटपाथ पर तथा फुटकर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों का सर्वे कराया जा रहा है. इसके आधार पर चिह्नित दुकानदारों को स्थानीय स्तर पर बनने वाली समितियों में प्रतिनिधित्व प्रदान कर उनकी बेहतरी की योजनाओं में उन्हीं की भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है. इसके लिये दुकानदारों को अपने दुकान के बारे में मांगी गई सूचनाएं विहित प्रपत्र में सर्वे कार्य से जुड़ी एजेंसी को उपलब्ध कराना है. ये प्रपत्र कई स्थानों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वक्ताओं में मजदूर नेता इंद्रदेव दास, चैंबर अध्यक्ष वासुदेव पुरी, वार्ड आयुक्त गौतम आजाद, रेड क्रास कार्य समिति सदस्य मो मोकीम, ध्रुव नायक, हरिनंदन पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.