स्वीकृति मिलने के बाद भी सड़क व नाला नहीं बनने पर लोगों में रोष
प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के केमखा सुंदरपुर रोड के बनने की स्वीकृति मिलने एवं राशि आवंटित करने के बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में नगर निगम प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. केमखा सुंदरपुर के सुरेश मंडल, रघुनंदन, विष्णुदेव प्रसाद प्रताप सहित अन्य लोगों ने बताया कि […]
प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के केमखा सुंदरपुर रोड के बनने की स्वीकृति मिलने एवं राशि आवंटित करने के बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में नगर निगम प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. केमखा सुंदरपुर के सुरेश मंडल, रघुनंदन, विष्णुदेव प्रसाद प्रताप सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा इस सड़क की स्वीकृति दे दी गयी है. वार्ड संख्या 6 एवं 8 अंतर्गत केमखा मोड़ से कारेलाल साह के घर तक सुंदरपुर होते हुए सड़क निर्माण के लिए 48 लाख 50 हजार 6 सौ रुपये स्वीकृत किया है. जबकि इसी दोनों वार्ड में के इसी सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए 28 लाख 17 हजार 5 सौ रुपया की स्वीकृति कर नगर निगम मुंगेर को भेज दिया गया है. बावजूद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं है. प्रमंडलीय आयुक्त को भी ज्ञापन देकर इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की गयी. बावजूद कुछ नहीं हुआ. जबकि यह मार्ग अति व्यस्त मार्ग है. इस मार्ग से आइटीसी, सुंदरपुर, श्यामपुर, बसगढ़ा, चौखंडी, केमखा सहित कई मुहल्ले के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है जो पुरी तरह जर्जर है. आये दिन दुर्घटना होते रहती है. चिकित्सीय असुविधा से लोग परेशान है. अगर सड़क व नाला निर्माण शीघ्र पूरा नहीं हुआ तो लोग आक्रोशित होकर आंदोलन करने का बाध्य हो जायेंगे. कहते हैं महापौर नगर निगम की महापौर कुमकुम देवी ने कहा कि सड़क व नाला निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.