सेवानिवृत्त लिपिक से दो लाख रंगदारी की मांग, मामला दर्ज
प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर प्रखंड के बहिरा गांव निवासी अवकाश प्राप्त लिपिक सहदेव मिस्त्री से अपराधियों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. इस संबंध में पीडि़त ने हवेली खड़गपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. सेवानिवृत्त लिपिक सहदेव मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल […]
प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर प्रखंड के बहिरा गांव निवासी अवकाश प्राप्त लिपिक सहदेव मिस्त्री से अपराधियों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. इस संबंध में पीडि़त ने हवेली खड़गपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. सेवानिवृत्त लिपिक सहदेव मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल संख्या 9931237515 पर 1 अप्रैल को मोबाइल संख्या 7064573629 एवं 9398389816 से फोन आया. फोन करने वाला ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगा. रंगदारों ने रुपया लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर या पटना बुलाया था. यह भी धमकी दिया था कि अगर रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे. जिसके बाद से हम पूरे परिवार दहशत में आ गये. लिपिक के पुत्र रवींद्र कुमार ने इस संबंध में हवेली खड़गपुर थाना में लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
