विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : उपस्थित चिकित्सक एवं मेट्रोन प्रतिनिधि , जमालपुरविश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ समीर कुमार रक्षित ने की. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : उपस्थित चिकित्सक एवं मेट्रोन प्रतिनिधि , जमालपुरविश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ समीर कुमार रक्षित ने की. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया था.मुख्य वक्ता डॉक्टर एस बोस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर फूड सेफ्टी का नारा दिया है. इसके तहत लोगों को खान-पान के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि खेत से ले कर प्लेट तक खाने-पीने की वस्तुओं में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आज अंधाधुंध रासायनिक उर्वरक का उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण हमारे दैनिक खाद्य पदार्थों पर भी विशेष निगरानी बनाये रखने की जरूरत है. अधिक रासायनिक खाद के कारण खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता ही जांच के दायरे में है. इसलिए आवश्यक है कि हम सब्जी तक के बारे में सावधानी बरत कर ही बीमारियों से दूर रह सकते हैं. मौके पर डॉ एसके ग्रीन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ आरके सिन्हा, डॉ दीन दयाल गोस्वामी सहित चीफ मेट्रोन एली सोरेन, चंपा बेसरा, भलेरिया बाला, विंदु जॉर्ज, चंदाना बनर्जी एवं गणेश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version