हवन-पूजन के साथ नये सत्र का शुभारंभ

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : हवन करते विद्यालय परिवार के सदस्य प्रतिनिधि : मुंगेर ————-नर्वदा टिवड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर के नये सत्र का शुभारंभ बुधवार को धार्मिक समारोह के साथ किया गया. इस अवसर पर मातृ पूजन एवं हवनादि कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : हवन करते विद्यालय परिवार के सदस्य प्रतिनिधि : मुंगेर ————-नर्वदा टिवड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर के नये सत्र का शुभारंभ बुधवार को धार्मिक समारोह के साथ किया गया. इस अवसर पर मातृ पूजन एवं हवनादि कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्वेदी थे. हवनादि एवं मातृ पूजन का कार्य आचार्य संजीव पांडेय द्वारा संपादित कराया गया. सत्रारंभ के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार देना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है. शिक्षित, सुसंस्कृत बच्चों पर ही देश का भविष्य टिका है. उन्होंने भैया-बहनों से कहा कि अध्ययन के साथ-साथ गुरु एवं माता-पिता का आदर करना सीख कर आगे चल कर भारत माता की सेवा करें. चाहे उनका कार्य क्षेत्र कोई भी हो. अपने चरित्र के बल पर वे अपनी खास पहचान बना सकते हैं. इस पर विद्यालय के भैया-बहनों के साथ-साथ विद्यालय के आचार्य शिवशंकर पांडेय, अजय कुमार सिंह, संजीव कुमार तिवारी, अरुण कुमार भगत, रामावतार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, विनोद कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार, रेणुका भगत, संध्या कुमारी एवं सिंधु झा मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version