सड़क, सिंचाई व शिक्षा के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्य : विधायक

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते तारापुर की विधायक नीता चौधरी प्रतिनिधि ] संग्रामपुरतारापुर की जदयू विधायक नीता चौधरी ने कहा है कि सड़क, सिंचाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों के दौरान उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. सिंचाई के लिए जहां बेलहना बदुआ केनाल का जीर्णोद्धार कार्य किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते तारापुर की विधायक नीता चौधरी प्रतिनिधि ] संग्रामपुरतारापुर की जदयू विधायक नीता चौधरी ने कहा है कि सड़क, सिंचाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों के दौरान उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. सिंचाई के लिए जहां बेलहना बदुआ केनाल का जीर्णोद्धार कार्य किया गया. वहीं सड़कों की जाल बिछाई गयी. वे बुधवार को संग्रामपुर में पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये थे उस दिशा में हर संभव कार्य किये गये. शिक्षा के लिए विद्यालयों में जहां भवनों का निर्माण किया गया. वहीं शिक्षकों की कमी को दूर की गयी. जिन विद्यालयों में अन्य संसाधन की कमी थी उसे भी उसे भी दूर किया गया. उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय दुरमट्ठा में शीघ्र ही शिक्षकों की कमी को दूर कर दिया जायेगा तथा कृत्यानंद उच्च विद्यालय के मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उच्च विद्यालय कुमरसार के जर्जर भवन के निर्माण की प्रक्रिया भी इस वर्ष चालू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल व सिंचाई के लिए अनेक योजनाएं उन्होंने जनता तक पहुंचायी है और जनसमस्याओं का निराकरण उसकी प्राथमिकता रही है.

Next Article

Exit mobile version