फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मुख्य अतिथि वीपी वर्णवाल संग विजेता टीम प्रतिनिधि , जमालपुरअजय कुमार सिंह बच्चन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बुधवार को मेजबान जमालपुर की टीम हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. जमालपुर क्रीड़ा संघ के मैदान में खेले गये एक संघर्षपूर्ण मुकाबला में जीआरपी पटना की टीम ने जमालपुर को एकमात्र गोल से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने एक दूसरे पर बढ़त बनाने के प्रयास शुरू कर दिये. इस बीच दोनों टीमों ने छोटे-छोटे पास के आधार पर मनोरंजक फुटबॉल का प्रदर्शन किया. खेल के 17 वें मिनट में पटना के जर्सी नंबर 10 गौतम कुमार ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को एक-शून्य की बढ़त दिला दी. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम की शोर से उत्साहित मेजबान टीम ने अनेकों प्रयास किये. परंतु भाग्य ने मानो उसका साथ नहीं दिया और अंत में पटना की टीम एक गोल से विजयी रही. रेफरी की भूमिका फुटबॉल के राष्ट्रीय रेफरी जेपी मंडल, कृष्णा नंद, परवीन शंकर सिंह तथा संजय कुमार सिंह ने निभायी. इससे पहले मुख्य अतिथि जमालपुर के स्पोर्टस ऑफिसर विनय प्रसाद वर्णवाल ने मैदान में जा कर दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर राम गोपाल शर्मा, अरुण कुमार अरुण, सुदीप कुमार गुप्ता, सज्जन दा, अजय, जैनुल आब्दीन सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
मेजबान को हराकर जीआरपी पटना की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मुख्य अतिथि वीपी वर्णवाल संग विजेता टीम प्रतिनिधि , जमालपुरअजय कुमार सिंह बच्चन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बुधवार को मेजबान जमालपुर की टीम हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. जमालपुर क्रीड़ा संघ के मैदान में खेले गये एक संघर्षपूर्ण मुकाबला में जीआरपी पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement