जेसीबी मशीन तोड़ने के मामले की एसपी ने लिया जायजा
फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : घटनास्थल का जायजा लेते एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर बुधवार को नक्सल प्रभावित दरियारपुर 2 पंचायत के हाहाकुंड के समीप दो जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त करने तथा उसके चालकों की पिटाई के मामले की जांच एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]
फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : घटनास्थल का जायजा लेते एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर बुधवार को नक्सल प्रभावित दरियारपुर 2 पंचायत के हाहाकुंड के समीप दो जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त करने तथा उसके चालकों की पिटाई के मामले की जांच एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, एएसपी अभियान नवीन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. हाहाकुंड के समीप वन विभाग द्वारा जेसीबी से कराये जा रहे कार्यों के दौरान बुधवार को कथित माओवादियों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर चालकों के साथ मारपीट की थी. इस मामले में खड़गपुर के वन परिसर पदाधिकारी शंकर मिश्रा के लिखित आवेदन पर खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर मोबाइल छीनने एवं जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त करने की बात कही गयी है. इधर घटना को लेकर गुरुवार को एसपी वरुण कुमार सिन्हा खड़गपुर पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों के साथ दामनकोल होते हुए घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही उन्होंने इस मामले में ठोस कार्रवाई का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया. इस दौरान खड़गपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण, एसटीएफ प्रभारी मुकेश कुमार, शामपुर सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.