नामांकन अभियान को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश
प्रतिनिधि, मुंगेर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड साधन सेवी के साथ गुरुवार को बैठक की. जिसमें विद्यालय के विधिवत एवं सुदृढ़ रुप से चलाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. डीइओ ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय. इसमें कोताही नहीं बरती जाय. जबकि नामांकन अभियान […]
प्रतिनिधि, मुंगेर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड साधन सेवी के साथ गुरुवार को बैठक की. जिसमें विद्यालय के विधिवत एवं सुदृढ़ रुप से चलाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. डीइओ ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय. इसमें कोताही नहीं बरती जाय. जबकि नामांकन अभियान को गति देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नामांकन अभियान के तहत विद्यालय द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाय. साथ ही पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की बैठक कर बच्चों के नामांकन कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां भी शिफ्टिंग विद्यालय चल रहे है. वैसे विद्यालय के दीवार पर मूल विद्यालय एवं शिफ्टिंग विद्यालय का नाम अंकित कराये. इससे संबंधित फ्लैक्स भी लगाया जाय. उन्होंने शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने की अपील की. पुस्तक का वितरण समय पर विद्यालयों में करने का निर्देश भी दिया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी, प्रखंड साधन सेवी नवनीत विमल, अवधेश कुमार यादव, सुनील कुमार पांडे, उत्तम कुमार सिंह मौजूद थे.