सर! सरपंच मांगता है पांच हजार रुपये
मुंगेर: समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगायी. जिला जनशिकायत कोषांग पदाधिकारी बीबी तिवारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया. केस स्टडी-1 सरपंच […]
मुंगेर: समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगायी. जिला जनशिकायत कोषांग पदाधिकारी बीबी तिवारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया.
केस स्टडी-1
सरपंच मांग रहा रिश्वत
बरियारपुर प्रखंड के ब्रह्नास्थान निवासी डबलू मंडल ने पंचायत के सरपंच पर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिलाधिकारी को दिये अपने आवेदन में कहा है कि मेरे पिता जी सुरेश प्रसाद मंडल द्वारा जमीन संबंधी विवाद के निबटारा के लिए सरपंच को आवेदन दिया गया है. किंतु इस फैसले के लिए वे 5 हजार रुपये की मांग कर रहा. इतना ही नहीं सरपंच ने यह भी हिदायत दी है कि यदि राशि नहीं दोगे तो फैसला विपक्षी के पक्ष में होगा.
केस स्टडी-2
जमीन हड़पने का आरोप
खड़गपुर के लोहची निवासी विष्णुदेव पासवान ने जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वर्ष 1999 में भूमिहीन गरीब को मकान बनाया गया था. जिसमें उसके साथ ही गांव के कई लोगों अखिलेश पासवान, संजो देवी, फल्गुनी देवी,बालेश्वर पासवान का भी इंदिरा आवास से मकान बना था. किंतु अब गांव के ही रमेश साह, नरेश साह द्वारा उस जमीन को हड़पने के लिए उसे परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की.
केस स्टडी-3
केंद्र पर फर्जी बहाली
मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलुपुर निवासी रीतु कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 60 पर आमसभा में गलत तरीके से पिछड़ा वर्ग के सीट पर फर्जी प्रमाण पत्र धारी के बहाली के आरोप लगायी है. उसका कहना है कि 26 मार्च 2015 को आमसभा के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के सीट पर पूर्व मुखिया के पुत्र वधू का चयन किया गया है. जबकि वे सामान्य वर्ग के हैं. उन्होंने कहा है कि रुपम कुमारी के पास जो मैट्रिक का प्रमाण पत्र है वह दो प्रकार का है और दोनों में जन्मतिथि भी भिन्न-भिन्न भी है. इसलिए इस बहाली पर रोक लगायी जाय.
केस स्टडी-4
नाला निर्माण की मांग
जमालपुर शहर के वार्ड नंबर 1 नयागांव ठाकुरबाड़ी निवासी देव नारायण मंडल ने जनता दरबार में आवेदन देकर क्षेत्र में नाला निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आवाजाही नयागांव ठाकुरबाड़ी वाली गली के माध्यम से होता है. जहां नाला नहीं रहने के कारण पानी का जलजमाव हो रहा है और गंदे पानी से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा. इस संदर्भ में पूर्व में भी जमालपुर नगर परिषद के अधिकारियों को लिखित दिया जा चुका है. लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं हो रही.
केस स्टडी-5
झोपड़ी व राशि की मांग
जमालपुर केशोपुर निवासी मो. शमी उल्ला ने जनता दरबार में गुहार लगाया कि वह और उसकी पत्नी फरहत परवीन एवं मां खतीजा बैगम के साथ ही सात बच्चे को लेकर किराये के मकान में रहता है. जिसका प्रतिमाह 1200 रुपये किराया देना पड़ता है. पिछले 24 साल से वह किराये के मकान में रह रहा है. मकान मालिक किराया के लिए तंग करता है. कहता है कि यदि मकान का किराया नहीं दोगे तो समान सब उठा कर फेंक देंगे. इस संबंध में उन्होंने झोपड़ी व राशि की मांग की है.