12 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ रहेंगे मौजूद
प्रतिनिधि , मुंगेरभारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल रविवार को बीएलओ मौजूद रहेंगे. सभी बीएलओ मतदाता सूची व अन्य संबंधित प्रपत्रों के साथ मौजूद रहेंगे. ताकि क्षेत्र के संबंधित मतदाता आवश्यकतानुसार अपने नाम के संशोधन, जोड़ने एवं हटाने के लिए विधिवत आवेदन कर सकेंगे. आयोग के निर्देश […]
प्रतिनिधि , मुंगेरभारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल रविवार को बीएलओ मौजूद रहेंगे. सभी बीएलओ मतदाता सूची व अन्य संबंधित प्रपत्रों के साथ मौजूद रहेंगे. ताकि क्षेत्र के संबंधित मतदाता आवश्यकतानुसार अपने नाम के संशोधन, जोड़ने एवं हटाने के लिए विधिवत आवेदन कर सकेंगे. आयोग के निर्देश पर उनके फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड के लिंकेज की कार्रवाई की जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने ऐसे शिविरों को सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी समुचित तैयारी के निर्देश दिये. उन्होंने दो-तीन मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षण के लिए भी वरीय कर्मियों की सेवा लिए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि वे इस शिविर में पहुंच कर लाभ उठाये.