21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदकों ने बनाया मुंगेर जिला श्रेणी-4 संवेदक संघ

सुबोध कुमार तांती बने जिला संयोजक फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : बैठक करते संवेदक प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के संवेदकों की एक बैठक शनिवार को जयप्रकाश उद्यान में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से मुंगेर जिला श्रेणी-4 संवेदक संघ का गठन किया गया और सुबोध कुमार तांती को जिला संयोजक नियुक्त किया गया. जबकि कई प्रस्ताव भी […]

सुबोध कुमार तांती बने जिला संयोजक फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : बैठक करते संवेदक प्रतिनिधि , मुंगेरजिले के संवेदकों की एक बैठक शनिवार को जयप्रकाश उद्यान में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से मुंगेर जिला श्रेणी-4 संवेदक संघ का गठन किया गया और सुबोध कुमार तांती को जिला संयोजक नियुक्त किया गया. जबकि कई प्रस्ताव भी पारित किये गये. बैठक में कहा गया कि सांसद, विधायक, पार्षद योजना का कार्य भी श्रेणी-4 के संवेदक से कराया जाय. ताकि श्रेणी-4 के संवेदक को अधिक से अधिक कार्य आवंटित हो सके न कि विभागीय. जिला के अभियंत्रण विभाग में श्रेणी-4 के संवेदकों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाय, न कि राजनैतिक दबाव में. अल्पकालीन निविदा के लिए संवेदक की सूची बनायी जाय. भवन निर्माण विभाग द्वारा कार्यों के लिए जो निविदा कई माह से लंबित है उसका अतिशीघ्र निष्पादन किया जाय. ग्लोबल टेंडर का बैठक में संवेदकों ने जमकर विरोध किया और इस संबंध में आयुक्त से मिल कर एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में बिना विज्ञापन का निविदा संपन्न कराया गया था. इसकी पुनरावृत्ति अगर होती है तो उसका संघ विरोध करेंगी. पथ निर्माण विभाग का कम से कम 25 प्रतिशत कार्य श्रेणी -4 के संवेदकों को दिया जाय. मौके पर अरविंद चौरसिया, शिशिर कुमार लालू, शाहीद चांद, मो. सोनू, रणधीर यादव, अमन सिंह, हेमंत कुमार, मो. बबलू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें