विदेशी शराब का 39 पीस टेट्रा पैक बरामद, तस्कर फरार
कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर लालदरवाजा में छापेमारी की. जहां एक अर्द्धनिर्मित चहारदीवारी परिसर में एक पिट्ठू बैग से 180 एमएल का ऑफिसर्स च्वाइस का 39 पीस टेट्रा पैक बरामद किया.
मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर लालदरवाजा में छापेमारी की. जहां एक अर्द्धनिर्मित चहारदीवारी परिसर में एक पिट्ठू बैग से 180 एमएल का ऑफिसर्स च्वाइस का 39 पीस टेट्रा पैक बरामद किया. वहीं इस दौरान शराब तस्कर पकड़ा नहीं गया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि शराब भंडारण की गुप्त सूचना पर एएसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लाल दरवाजा में छापेमारी की. जहां सूखो यादव के अर्द्धनिर्मित चहारदीवारी परिसर से एक पिट्ठू बैग मिला. जिसमें 39 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब था. जिस पर बैच नंबर के साथ सेल औनली यूपी लिखा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूखो यादव नौकरी करते हैं, जो परिवार के साथ बाहर रहते हैं. शराब धंधेबाजों ने सुरक्षित जगह के रूप में सूखो यादव के घर को चिह्नित करते हुए शराब को वहां छिपाकर रखा था. इस संबंध में कोतवाली थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही शराब तस्कर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है