दिन भर गुल रही बिजली, लोग रहे त्राहिमाम

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर में शनिवार को दिन भर बिजली गुल रही. जिसके कारण भीषण गरमी में लोग त्राहिमाम रहे. खासकर बिजली नहीं रहने से लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़े. शाम 6 बजे के बाद पुन: बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर में शनिवार को दिन भर बिजली गुल रही. जिसके कारण भीषण गरमी में लोग त्राहिमाम रहे. खासकर बिजली नहीं रहने से लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़े. शाम 6 बजे के बाद पुन: बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि मुंगेर शहर के कर्णचौड़ा विद्युत सब ग्रिड में तकनीकी कार्य के कारण बिजली का शट डाउन किया गया था. उन्होंने बताया कि ग्रिड में 33 केवी का वायर बदला जा रहा था. जिसके कारण दिन भर शहरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप रही. इधर बिजली की आपूर्ति व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गयी है. बताया जा रहा है कि मुंगेर में निर्धारित 40 मेगावाट बिजली की जगह मात्र 15-25 मेगावाट तक की आपूर्ति हो रही है. जिसके कारण विभिन्न फीडरों में घंटों बिजली नहीं रहती. एक ओर जहां गरमी की तपिश बढ़ती जा रही तो दूसरी ओर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version