सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक रेफर
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ हेरुदियारा के समीप शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल युवक की जहां घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर […]
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ हेरुदियारा के समीप शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल युवक की जहां घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव निवासी पिंकेश यादव (28) अपने साले अजीत कुमार के साथ मोटर साइकिल से फरदा पुवारी टोला ससुराल जा रहा था. हेरुदियारा दुमंठा के समीप ऑटो व मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें मोटर साइकिल पिंकेश का सर बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने पिंकेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि अजीत की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मय और सिंधिया से दर्जनों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी को भी बेहोशी अवस्था में परिजन घर ले गये.