Advertisement
बच्चों के भविष्य निर्माण पर चर्चा
संग्रामपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्वदा टिवड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पण कर किया. अतिथि परिचय का कार्य आचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय […]
संग्रामपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्वदा टिवड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पण कर किया. अतिथि परिचय का कार्य आचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय वास्तव में सरस्वती का मंदिर है. जिससे आचार्य उस दीये के समान हैं जो खुद जल कर आसपास के क्षेत्र को प्रकाशित करते रहते हैं. शिक्षक की भूमिका वास्तव में देश के निर्माता की है. जिनसे पाठ ग्रहण कर आज के बच्चे कल के देश निर्माता बनते हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने आचार्य कार्यशाला के संबंध में कहा है कि यह पूरे वर्ष की एक रूपरेखा होती है. जिसके आधार पर विद्यालय का संचालन होता है. इसलिए वार्षिक योजना के लिए आचार्य कार्यशाला का काफी महत्व होता है. उन्होंने सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करने वाली शिक्षा को निर्थक बताया.
कार्यशाला को चार भागों में विभाजित किया गया था. प्रथम सत्र में प्रांतीय कार्य योजना, विभागीय कार्य योजना तथा विद्यालय स्तरीय कार्य योजना का निर्धारण किया गया. दूसरे सत्र में आचार्य भारती के गठन एवं आधारभूत बिंदुओं पर परिचर्चा की गयी. तृतीय सत्र में परीक्षा एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. चौथे एवं अंतिम सत्र में पाठ योजना, कक्षा कार्य, गृह कार्य कार्यक्रम किये गये. कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार सिंह, शिवशंकर पांडेय, अजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, रेणुका देवी, संध्या कुमारी, सिंधु झा, अरुण कुमार भगत, अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य आचार्यो ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement