गरमी के साथ ही बढ़ी बिजली की आंख मिचौनी
प्रतिनिधि , मुंगेरगरमी के साथ ही बिजली की आंख मिचौनी बढ़ गयी है. जिसके कारण आम जनता बुरी तरह प्रभावित है. लोगों ने जैसे तैसे दिन बिताया लेकिन अंधेरी रात व उमस भरी गरमी काफी पीड़ादायक रही. शनिवार की सुबह से ही जहां मुंगेर शहरी क्षेत्र के कर्णचौड़ा फीडर से बिजली आपूर्ति ठप कर दी […]
प्रतिनिधि , मुंगेरगरमी के साथ ही बिजली की आंख मिचौनी बढ़ गयी है. जिसके कारण आम जनता बुरी तरह प्रभावित है. लोगों ने जैसे तैसे दिन बिताया लेकिन अंधेरी रात व उमस भरी गरमी काफी पीड़ादायक रही. शनिवार की सुबह से ही जहां मुंगेर शहरी क्षेत्र के कर्णचौड़ा फीडर से बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी थी. वहीं नंदलालपुर ग्रिड से भी बिजली की सप्लाई नहीं हुई. जिसके कारण नंदलालपुर ग्रिड के दर्जनों गांवों में रात में अंधेरे का साम्राज्य कायम रहा. बताया जाता है कि कर्णचौड़ा ग्रिड में काम चल रहा था. जिसके कारण सुबह से ही काम करने वाली एजेंसी ने सट डाउन ले लिया था. नंदलालपुर ग्रिड में सुबह से ही बिजली आपूर्ति बाधित रहा. फलत: उस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए हुई. क्योंकि सट डाउन लेने से पहले बिजली विभाग ने कोई आदेश नहीं निकाला था. लोग जरूरत के काम जैसे टंकी में पानी भरने का काम भी पुरा नहीं किया. इधर सदर प्रखंड में बिजली के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. नंदलालपुर, कटरिया, मय, दरियापुर, शिवगंज, शीतलपुर, हसनपुर, नौवागढ़ी सहित दर्जनों गांवों में बिजली रात भर नहीं रही.