नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को प्रारंभिक शिक्षक संघ का समर्थन

प्रतिनिधि , मुंगेरजिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर में हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों के राज्यव्यापी हड़ताल को संघ ने समर्थन देने का एलान किया. बैठक में चार प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें नियोजित शिक्षकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरजिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर में हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों के राज्यव्यापी हड़ताल को संघ ने समर्थन देने का एलान किया. बैठक में चार प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें नियोजित शिक्षकों के चल रहे हड़ताल को संघ ने नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग किया कि बच्चों के हित को देखते हुए यथाशीघ्र हड़ताली नेताओं के साथ सम्मानजनक समझौता कर हड़ताल को समाप्त किया जाय. क्योंकि अप्रैल महीना शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ का महीना है. बच्चों के नामांकन, नि:शुल्क पुस्तक वितरण, टीसी काटने का मुख्य समय है. ऐसे में विद्यालय का सभी कार्य बाधित होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वक्ताओं ने कहा कि राज्य कर्मी एवं शिक्षक मकान किराया भत्ता बिहार सरकार नियमावली के अनुसार नगर निगम परिसीमन के 8 किलो मीटर दायरे में अवस्थित राज्य कार्यालय या विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के दर से 10 प्रतिशत मकान भत्ता का भुगतान हो रहा था. जिसे बिना सोचे समझे डीपीओ स्थापना ने एक पत्र निर्गत कर 10 प्रतिशत से बदले 5 प्रतिशत मकान किराया भत्ता का भुगतान करने का आदेश दिया है. बैठक में जिला सचिव सुरेश मालाकार, गुरुदेश कुमार, मुदित कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, राजीव रंजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version