9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व सिंचाई को लेकर किया भूख हड़ताल

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : भूख हड़ताल पर बैठे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा प्रतिनिधि , जमालपुरअपनी मांगों के समर्थन में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा रविवार को 24 घंटों के सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे. उन्हें समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल, रालोसपा के युवा जिलाध्यक्ष रविकांत […]

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : भूख हड़ताल पर बैठे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा प्रतिनिधि , जमालपुरअपनी मांगों के समर्थन में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा रविवार को 24 घंटों के सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे. उन्हें समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल, रालोसपा के युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा तथा लोजपा के जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद संजीव कुमार तांती उर्फ बुलबुल तांती ने धरना स्थल पर बैठ कर अपना समर्थन दिया़अनशन स्थल पर नेताओं ने कहा कि जमालपुर शहर में पिछले कई दिनों से बिजली में भारी कटौती की जा रही है़ पूरे शहर में अवैध रूप से देसी एवं विदेशी शराब की बिक्री हो रही है. परंतु संबद्ध विभागीय अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि आंखें मूंद रखी है़ दोनों ने जमालपुर की जनता को भाग्य के भरोसे छोड़ दिया है. जबकि चुनावी वर्स चल रहा है़ उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति मेंं स्थानीय विधायक की रहस्यमयी चुप्पी अत्यंत ही निंदनीय है़ उन्होंने कहा कि धरहरा प्रखंड के सतघरवा जलाशय योजना को पूर्ण रूप से चाल किया जाय तथा विभिन्न पहाडि़यों से बह रहे व्यर्थ पानी को एकत्रित कर उसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जाय. यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो जमालपुर में उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें