22.जमालपुर की खबरें :-

दो हजार कार्यकर्ता होंगे शामिलफोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताजमालपुर .भाजयुमो जिला इकाई की बैठक रविवार को संगठन के जमालपुर कार्यालय में हुई़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने की़ उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है़ नीतीश सरकार घमंड मेेंं चूर है तो प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:04 PM

दो हजार कार्यकर्ता होंगे शामिलफोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताजमालपुर .भाजयुमो जिला इकाई की बैठक रविवार को संगठन के जमालपुर कार्यालय में हुई़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने की़ उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है़ नीतीश सरकार घमंड मेेंं चूर है तो प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है़ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था फेल हो चुकी है और क्षेत्रीय विधायक चैन की नींद ले रहे हैं. यहां की जनता सरकार से नाखुश होकर आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में जा कर इसका विरोध करेगी़ इसमें मुंगेर से लगभग दो हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर राकेश कुमार सिंह, दीपक यादव, आलोक कुमार गौतम, रंजीत शर्मा, रवि भूषण वर्मा तथा नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे़—————————–दो दर्जन विकास मित्र होंगे शामिलजमालपुर . बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुंगेर जिले से लगभग दो दर्जन विकास मित्र शामिल होंगे. कार्यक्रम सोमवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संपन्न होगा. इस आशय की जानकारी मुंगेर जिला विकास मित्र के जिला समन्वयक अशोक दास ने दी़ उन्होंने बताया कि इसमें बरियारपुर के देवानंद, धरहरा के उमेश मांझी, तारापुर के गुडडू दास, असरगंज के संजीत कुमार दास, हवेली खडगपुर शहरी से ओमप्रकाश वीर, ग्रामीण से व्यंकटेष भुइंया, सदर मुंगेर से सूर्यदेव दास तथा जमालपुर से दिलीप कुमार दास, रमण कुमार दास व राजेश कुमार दास शामिल हैं

Next Article

Exit mobile version