साइकिल राशि नहीं मिलने पर बच्चों ने किया सड़क जाम

टायर जला बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते बच्चे प्रतिनिधि , तारापुर बिहमा हाई स्कूल के कक्षा नवम के छात्रों ने साइकिल राशि नहीं मिलने पर सोमवार को तारापुर-देवघर मार्ग को घंटों जाम कर दिया. टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

टायर जला बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते बच्चे प्रतिनिधि , तारापुर बिहमा हाई स्कूल के कक्षा नवम के छात्रों ने साइकिल राशि नहीं मिलने पर सोमवार को तारापुर-देवघर मार्ग को घंटों जाम कर दिया. टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रहा. सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद के आश्वासन पर जाम हटाया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार साइकिल राशि की मांग को लेकर सुबह 10:30 बजे से नवम वर्ग के छात्रों ने विद्यालय के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग 1 बजे तक रही. जिसके कारण आवागमन पुरी तरह बाधित रहा. बच्चों ने विद्यालय का बेंच-डेस्क भी सड़क पर लाकर रख दिया था. बच्चों ने सड़क पर टायर जला कर विद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. छात्रों ने कहा कि विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा तो दे दिया गया. लेकिन अबतक विद्यालय को कोड नहीं मिला है. बैठने के लिए कमरों की कमी है और बेंच डेस्क नहीं है. शिक्षकों का भी घोर अभाव है. अब तक साइकिल राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर तारापुर पुलिस पहुंची लेकिन छात्रों ने जाम नहीं हटाया. उसके बाद बीइओ को जाम स्थल पर भेजा गया. उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि 10 दिनों के अंदर साइकिल राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. जिसके बाद बच्चों ने जाम हटाया और वाहनों का परिचालन प्रारंभ हो पाया.

Next Article

Exit mobile version