प्राथमिकता के आधार पर छात्र निबटाएं अपना कार्य

जीवन में अनुशासन तथा संयम नितांत आवश्यक’ जीवन शैली व सुसज्जित भविष्य ‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : संबोधित करते एएसपी तथा उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि : जमालपुर —————छात्र जीवन पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण काल होता है. इसी समय से हमारे भीतर परिपक्वता आती है. इसलिए इस जीवन में अनुशासन तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

जीवन में अनुशासन तथा संयम नितांत आवश्यक’ जीवन शैली व सुसज्जित भविष्य ‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित फोटो संख्या : 16,17फोटो कैप्सन : संबोधित करते एएसपी तथा उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि : जमालपुर —————छात्र जीवन पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण काल होता है. इसी समय से हमारे भीतर परिपक्वता आती है. इसलिए इस जीवन में अनुशासन तथा संयम नितांत आवश्यक है. जरूरत है छात्र जीवन से ही हम अपना कार्य प्राथमिकता के आधार पर निबटाना सीखें. ये बातें एएसपी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को संत माइकल हाई स्कूल में ‘ जीवन शैली व सुसज्जित भविष्य ‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित कार्यक्रम में कही. यह कार्यक्रम कक्षा नौ एवं दस के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया था. अध्यक्षता प्राचार्य चंदन माइकल ने की.उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिये नियम बद्ध तरीके से स्वाध्याय करना अति आवश्यक है. संत जोसेफ चर्च के फादर ज्वॉकिम ठाकुर ने छात्रों को आचरण, व्यवहार, चरित्र निर्माण तथा आदर्श को अपनाते हुए जीवन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. समाज सेवी ज्योति कुमार ने छात्रों को महान नेताओं की जीवनी से प्रेरणा लेने तथा ईमानदार समाजसेवी एवं गुणात्मक जीवन शैली अपनाने की सलाह दी. वर्ग दशम की छात्रा अंजली राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन शिक्षक राकेश रंजन चौधरी ने किया. कार्यक्रम में मनोज सिन्हा तथा सुमन नियोगी सहित दोनों कक्षा के लगभग एक सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version