याद किये गये जलियांवाला बाग के गुमनाम शहीद

प्रतिनिधि , मुंगेरभगत सिंह चौक नौवागढ़ी के समीप शहीद- ए-आजम शिष्य परिवार ने भगत भिक्षु जन- संवाद यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शहीदों के कुर्बानियों को याद किया गया. साथ ही भगत सिंह के 23 फीट की मूर्ति निर्माण के लिए आम जनों से राशि का संचय भी किया गया. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरभगत सिंह चौक नौवागढ़ी के समीप शहीद- ए-आजम शिष्य परिवार ने भगत भिक्षु जन- संवाद यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शहीदों के कुर्बानियों को याद किया गया. साथ ही भगत सिंह के 23 फीट की मूर्ति निर्माण के लिए आम जनों से राशि का संचय भी किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जुलूस निकाल कर किया गया. जिसका उद्घाटन युवा कवि अंजनी कुमार सुमन ने किया. उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को किसी विशेष दिन ही नहीं बल्कि रोज-रोज याद किया जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजय प्रजापति ने कहा कि जलियांवाला बाग कांड में भारत के निरीह जनता ने भी अपनी कुर्बानी दी थी. इसलिए आम जनता की कुर्बानी के दिवस को राष्ट्रीय दिवस के रूप में सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा भगत सिंह के 23 फीट की मूर्ति के निर्माण का संकल्प लिया गया है. जिसे ” शहीद-ए- ाजम मीनार ” का नाम दिया जायेगा. इसके लिये यात्रा के दौरान आम जनों से सहयोग के लिए राशि का संचय किया जा रहा है. मौके पर अजरानी निशानी, वार भगत, गोविंदपुरी, ज्ञान उदय गोरकी, अभिजीत कुमार, गणेश यादव, रामावतार पंडित, कर्मदेव पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version