ग्रामीण चिकित्सकों ने एकजुटता पर दिया बल

प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के रायसर मोहल्ले में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ करुण कुमार कुशवाहा ने की. बैठक में समन्वय समिति की कार्य कुशलता पर विशेष बातचीत की गयी. साथ ही संगठन को विस्तार को लेकर विचार- विमर्श किया गया.डॉ इबराज अली ने कहा कि ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के रायसर मोहल्ले में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ करुण कुमार कुशवाहा ने की. बैठक में समन्वय समिति की कार्य कुशलता पर विशेष बातचीत की गयी. साथ ही संगठन को विस्तार को लेकर विचार- विमर्श किया गया.डॉ इबराज अली ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सा समिति के चिकित्सकों की ट्रेनिंग आगामी जुलाई महीने में आरंभ की जायेगी. इसके लिये सभी चिकित्सकों को अभी से तैयार रहने की जरूरत है. डॉ एटी रजा ने प्रदेश के वर्तमान गतिविधियों पर विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि अबतक कई प्रखंडों के चिकित्सक ट्रेनिंग से अवगत नहीं हैं. जो प्रखंड पूर्व से छूटे हुए हैं उन प्रखंडों का दौरा किया जाना काफी जरूरी है. समिति के जिलाध्यक्ष ने चिकित्सकों के एकजुटता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक मात्र ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति ही एक संस्था है, जिनके माध्यम से ट्रेनिंग होना है. बैठक में शंकर साह, दिलिप कुमार, श्याम किशोर सिन्हा, ब्यूटी कुमारी, डॉ अजय शर्मा, डॉ बुद्धिनाथ शर्मा, डॉ सुमन कुमार, डॉ एससी पोद्दार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version