पूर्णिया 1-0 से पराजित, फाइनल में पहुंची बीएमपी पटना
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेर शहीद अविनाश मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को नौवागढ़ी मैदान में खेला गया. जिसमें बीएमपी पटना ने पूर्णिया को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुख्य अतिथि शहीद दारोगा के बहनोई सह मध्य विद्यालय कैथा […]
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेर शहीद अविनाश मेमोरियल राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को नौवागढ़ी मैदान में खेला गया. जिसमें बीएमपी पटना ने पूर्णिया को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुख्य अतिथि शहीद दारोगा के बहनोई सह मध्य विद्यालय कैथा रजौन बांका के प्रधानाध्यापक गोपाल बैठा ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. खेल प्राप्त होते ही दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खिलाडि़यों ने एक दूसरे पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया. मैच के पहले हाफ के 19 वें मिनट में बीएमपी पटना को प्लेंटी किक का मौका प्राप्त हुआ. जिस पर टीम के जर्सी नंबर 18 राकेश कुमार ने गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. उसके बाद पूर्णिया टीम के खिलाडि़यों ने गोल बराबरी करने का भरसक प्रयास किया. लेकिन पटना टीम के खिलाडि़यों ने उसके हर प्रयास को विफल कर दिया. पटना की पुन: कोई गोल नहीं कर सकी. पूर्णिया गोल नहीं कर सकी और पटना ने मैच 1-0 से जीत लिया. मैच काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक रहा जिसे देख दर्शक भी रोमांचित हो उठे. खेल के दौरान दर्शक लगातार ताली बजा कर खिलाडि़यों का मनोवल बढ़ाते रहा. आयोजन समिति के सचिव रंजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि फाइनल मैच बुधवार को खेला जायेगा. जिसमें बीएमपी पटना का मुकाबला जीआरपी पटना के बीच होगा.