जनसमस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता : सांसद

फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : लोगों से रू-ब-रू होते सांसद वीणा देवी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर मुंगेर के सांसद वीणा देवी मंगलवार को खड़गपुर प्रखंड के दर्जनभर गांवों का दौरा किया और जन समस्याओं से वाकिफ हुई. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है. बिजली, पानी, सड़क जैसे समस्याओं का समाधान शीघ्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : लोगों से रू-ब-रू होते सांसद वीणा देवी प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर मुंगेर के सांसद वीणा देवी मंगलवार को खड़गपुर प्रखंड के दर्जनभर गांवों का दौरा किया और जन समस्याओं से वाकिफ हुई. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है. बिजली, पानी, सड़क जैसे समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, जिप सदस्य वीणा देवी एवं लोजपा नेता अनिल सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. सांसद अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में बहिरा, धपरी, धामपुर, शिवपुर लौगाय, लरूई, जलसकरा, प्रसंडो, भूसीचक एवं बौखरा गांव का दौरा किया. जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में विकास की नयी तसवीर पेस की जा रही है. आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास के मानचित्र पर स्थापित होगा. इस दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश तांती, सांसद प्रतिनिधि कुंजबिहारी सिंह, हिमांशु शेखर, प्रशांत सिंह, शंकर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version