बाल संरक्षण का बेहतर माध्यम है दत्तक गृह
मुंगेर में खुला दत्तक गृह फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ प्रतिनिधि , मुंगेरभारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत शहर के शाहजुबैर रोड में केंद्रीय दत्तक गृह खोला गया. उसका उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि […]
मुंगेर में खुला दत्तक गृह फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ प्रतिनिधि , मुंगेरभारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत शहर के शाहजुबैर रोड में केंद्रीय दत्तक गृह खोला गया. उसका उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि बाल संरक्षक का यह बेहतर माध्यम है. दत्तक गृह खुलने से वैसे बच्चे जिसे अभिभावक किसी न किसी कारण से लावारिस फेंक देते हैं अथवा छोड़ देते है वैसे बच्चों का परवरिश सही रुप से हो सकेगा. इतना ही नहीं गोद लेने की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगी. पटना से आये अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार ने कहा कि आज भी कोई व्यक्ति कानूनी प्रक्रिया अपना कर किसी बच्चे को गोद ले सकती है. पूरे भारत में यह व्यवस्था है.मौके पर बाल कल्याण समिति के डॉ शिखा सिन्हा, बाल गृह के धर्मेंद्र सिंह, विजय कुमार, मृदुला कश्यप, संध्या वर्मा, नवीन कुमार मौजूद थे.