मतदान केंद्र कोराजी में स्थानांतरित करने की मांग
प्रतिनिधि, संग्रामपुर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कोराजी (कमराचक) के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर मतदान केंद्र बदले जाने की मांग की है. इन लोगों की मांग है कि तारापुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 226 उच्च विद्यालय मंझगांय से क्रमांक 01 से 431 क्रमांक तक के […]
प्रतिनिधि, संग्रामपुर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के कोराजी (कमराचक) के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर मतदान केंद्र बदले जाने की मांग की है. इन लोगों की मांग है कि तारापुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 226 उच्च विद्यालय मंझगांय से क्रमांक 01 से 431 क्रमांक तक के मतदाताओं को मतदान केंद्र संख्या 229 मध्य विद्यालय कोराजी में स्थानांतरित कर दिया जाय. आवेदक मतदाताओं का कहना है कि वे सभी कोराजी (कमराचक) गांव के निवासी हैं. उनके गांव स्थित मध्य विद्यालय कोराजी में मतदान केंद्र रहते हुए भी उनलोगों का नाम मतदान केंद्र उच्च विद्यालय मंझगांय की मतदाता सूची में रखा गया है. यह मतदान केंद्र गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर पड़ता है. जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को नजदीकी मतदान केंद्र से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. ताकि मतदाता आसानी से केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. सर्वोत्तम कुमार शर्मा, सियाराम शर्मा सहित दर्जनों आवेदकों ने संयुक्त रूप से राज्य निर्वाचन आयोग से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है.