भ्रष्ट सरकारी मशीनरी के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे सपाई

प्रतिनिधि , जमालपुरसमाजवादी पार्टी के प्रखंड व नगर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को मारवाड़ी धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामानंद यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव अमर शक्ति तथा मोहन पंडित उपस्थित थे. अध्यक्ष ने कहा कि देश में एक नए पार्टी का आगाज होने जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि , जमालपुरसमाजवादी पार्टी के प्रखंड व नगर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को मारवाड़ी धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामानंद यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव अमर शक्ति तथा मोहन पंडित उपस्थित थे. अध्यक्ष ने कहा कि देश में एक नए पार्टी का आगाज होने जा रहा है. जिसके तहत हमलोग सबसे पहले सरकार के उस मशीनरी के विरुद्ध मोरचा खोलेंगे जो आज सरकार को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रखंड में बिजली एवं पानी की किल्लत से जनता जूझ रही है और सरकार के वैसे मशीनरी आंखें बंद किये हुए है. इसलिए जरूरी है कि उन्हें उनके दायित्व का एहसास कराया जाय. संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सपाई चट्टानी एकता का परिचय दे कर आम जनता की समस्याओं के लिये सड़क पर उतरें. बैठक में नवल किशोर यादव, डॉ सुधीर गुप्ता, पप्पू मंडल, सुबोध तांती, सुशील जालान, नीरज चौरसिया, मनोज क्रांति, रूपेश कुमार तथा राजीव पटवा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version