महाविलय की घोषणा का स्वागत
महाविलय को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठकफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : खुशी का इजहार करते राजद, जदयू व सपा के नेता प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में सपा, जदयू व राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हुई. उसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. जिसमें तीनों […]
महाविलय को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठकफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : खुशी का इजहार करते राजद, जदयू व सपा के नेता प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में सपा, जदयू व राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हुई. उसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. जिसमें तीनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाविलय की घोषणा का स्वागत किया. जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि छह दलों के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठ कर देशहित में भाजपा के आतंक के साये से मुक्ति दिलाने के लिए एकजुटता का परिचय दिया है. सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में जनता परिवार सशक्त बनेगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसकी झलक देखने को मिलेगी. राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि समान विचार धारा वाले दलों के नेताओं यह सफल प्रयास कर देश के दबे-कुचले गरीबों, असहायों, दलितों अतिपिछड़ों, पिछड़ों एवं अकलियतों के हितों की सुरक्षा करेगी. मौके पर प्रो शब्बीर हसन, युगल किशोर राय, आदर्श कुमार राजा, बबीता भारती, अरविंद कुमार यादव, बटेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष सहनी, बीडीओ सिंह, मनोरंजन मजूमदार, शाहिद अख्तर गुड्डु सहित अन्य मौजूद थे.