मुबारकचक ने बिलोखर की टीम को एक गोल से रौंदा

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : अतिथि संग विजेता मुबारकचक की टीम प्रतिनिधि , जमालपुरस्पोर्टिंग क्लब फुलका द्वारा आयोजित युगल-रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गये मैच में मुबारकचक की टीम विजयी रही. उसने आदर्श क्लब बिलोखर धरहरा की टीम को एकमात्र गोल से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 10:04 PM

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : अतिथि संग विजेता मुबारकचक की टीम प्रतिनिधि , जमालपुरस्पोर्टिंग क्लब फुलका द्वारा आयोजित युगल-रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गये मैच में मुबारकचक की टीम विजयी रही. उसने आदर्श क्लब बिलोखर धरहरा की टीम को एकमात्र गोल से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी.खेल प्रारंभ होते ही मुबारकचक की टीम ने मात्र चौथे मिनट में ही गेंद को गोलपोस्ट में डालने में सफलता पा ली. जर्सी नंबर 14 मो. तहमीद ने अच्छे पास पर गोल किया. यही गोल निर्णायक साबित हुआ. बाद में बिलोखर की टीम ने अपने स्तर से हर संभव प्रयास किया, परंतु भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया और उसे एक गोल से हार का सामना करना पड़ा. रेफरी की भूमिका परवीन शंकर सिंह, सुधांशु, मिंटू तथा कृष्णानंद ने निभायी. इससे पहले मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार यादव, सचिव प्रताप कुमार तथा फुटबॉल सचिव अशोक कुमार यादव के साथ मैदान में जा कर दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर अजय कुमार अजीत कुमार, नंदकिशोर, संतोष, भवेश सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version