फाइनल मुकाबले में माछीडीह की टीम तीन विकेट से विजयी
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते मुखिया प्रतिनिधि, असरगंज आदर्श नवयुवक क्रिकेट क्लब बलुआही अद्रास ममई के सौजन्य से ममई गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित पंकज-मनोज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार की रात्रि खेला गया. मैच माछीडीह एवं कहलगांव के बीच हुआ. जिसमें माछीडीह की टीम […]
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते मुखिया प्रतिनिधि, असरगंज आदर्श नवयुवक क्रिकेट क्लब बलुआही अद्रास ममई के सौजन्य से ममई गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित पंकज-मनोज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार की रात्रि खेला गया. मैच माछीडीह एवं कहलगांव के बीच हुआ. जिसमें माछीडीह की टीम तीन से विजयी रही. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कहलगांव की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी. जवाब में खेलने उतरी माछीडीह की टीम 17.4 ओवर में 7 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया. मैन ऑफ द मैच विपिन कुमार को दिया. उन्होंने तीन विकेट झटके और 18 रनों की नावाद पारी खेली. वहीं मैन ऑफ द सिरीज का खिताब कहलगांव टीम के राकेश को दिया गया. विजेता टीम को मुखिया श्रीकृष्ण मेनन एवं उपविजेता टीम को मकवा पंचायत के मुखिया कृष्णानंद सिंह द्वारा शील्ड प्रदान किया गया. जबकि बेस्ट क्षेत्ररक्षण के लिए ममई के रवीश कुमार, बेस्ट बल्लेबाजी के लिए माछीडीह के संतोष कुमार एवं बेस्ट गेंदबाज कहलगांव के राकेश कुमार को दिया गया तथा अनुशासित टीम का पुरस्कार गोरगम्मा को दिया गया. अंपायर की भूमिका पंचानंद एवं मुकेश तथा आंखोदेखा हाल संजीव शर्मा एवं मिथिलेश शर्मा सुना रहे थे. मैच देखने के लिए सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.