मोबाइल टावर हवा में फैला रही जहरीली विकिरण
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : मोबाइल टावर प्रतिनिधि , मुंगेरमोबाइल टावर लोगों के जीवन में जहर घोल रही है. इससे निकल रही हानिकारक विकिरण मनुष्य क्या पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. उच्चतम न्यायालय ने भी मोबाइल टावर के लिए गाइड लाइन तय किये हैं. लेकिन उसका पालन नहीं हो […]
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : मोबाइल टावर प्रतिनिधि , मुंगेरमोबाइल टावर लोगों के जीवन में जहर घोल रही है. इससे निकल रही हानिकारक विकिरण मनुष्य क्या पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. उच्चतम न्यायालय ने भी मोबाइल टावर के लिए गाइड लाइन तय किये हैं. लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा. मोबाइल टावर लगाने का क्या नियम उच्चतम न्यायालय ने जनहित में लिये गये फैसले में आदेश पारित किया था कि मोबाइल टावर उस स्थान पर ही लगाया जाय. जहां से 500 मीटर के क्षेत्र में कोई रिहायसी मुहल्ला न हो. लेकिन इस आदेश की परवाह किये बिना लोगों के रिहायसी मुहल्ले क्या घरों पर भी मोबाइल टावर लगाया गया है. क्या हो रहा परेशानी मोबाइल टावर से निकलने वाली हानिकारक विकिरण स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि टाव के निकट के वृक्षों पर निवास करने वाली छोटी-छोटी चिडि़यों का सफाया हो गया है. औसतन कैंसर मरीजों की संख्या टावर के निकट के निवासियों में अधिक पायी जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मोबाइल टावर से सतत निकलने वाले विकिरण का स्वास्थ्य पर हानिकार प्रभाव संबंधी अपने कई रिपोर्टस में साफ-साफ चेतावनी दी है कि इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. लगे रोक मुंगेर बनाओ आंदोलन के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि मोबाइल टावर से विकिरण फैला रही है. जिसमें मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कैंसर होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. आम जनता इस प्रकार के प्रदूषण से जाने-अनजाने शिकार हो रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस पर समुचित कार्रवाई होनी चाहिए.