आरपीएफ बैरेक में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : सफई करते आरपीएफ के जवान प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नेतृत्व नव पदस्थापित इंस्पेक्टर परवेज खान ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया […]
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : सफई करते आरपीएफ के जवान प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नेतृत्व नव पदस्थापित इंस्पेक्टर परवेज खान ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत आरपीएफ बैरक के आसपास के क्षेत्रों की प्रत्येक पखवाड़े विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत एक रणनीति तैयार की गई है. आरपीएफ बैरक के पास पुराना पड़ा खंडहरनुमा चबूतरे का कायाकल्प किया जाना है. इसके साथ ही पे एंड यूज शौचालय के पास से बैरक के प्रवेश द्वार पर मल-मूत्र के कारण फैली गंदगी को दूर करने के लिये भी कारगर योजना बनायी गयी है, ताकि जवानों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसके लिये मुख्यालय से मुंगेर प्लेटफॉर्म के निकट ही एक दुकान की भी व्यवस्था की जानी है. उन्होंने बैरक में बगैर उपयोग वाले कमरे को आरपीएफ जवानों के लिये मनोरंजन कक्ष के रूप में विकसित करने की भी बात कही. मौके पर आरपीएफ पोस्ट के अन्य अधिकारी व जवान अभियान में शामिल थे.