ट्रेन से कट कर एक की मौत, एक घायल

प्रतिनिधि, जमालपुररेल थाना जमालपुर अंतर्गत अगल-अलग ट्रेन दुर्घटनाओं में जहां एक वृद्ध की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों की पहचान देर संध्या तक नहीं हो पायी. रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि अभयपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, जमालपुररेल थाना जमालपुर अंतर्गत अगल-अलग ट्रेन दुर्घटनाओं में जहां एक वृद्ध की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों की पहचान देर संध्या तक नहीं हो पायी. रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि अभयपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक 65 वर्षीय अज्ञात पुरुष की किसी ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि वृद्ध का सिर धर से अलग हो गया था. उन्होंने इसे संभावित आत्महत्या का मामला बताया. वहीं रतनपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की प्रात: ट्रेन से गिर कर एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चिंताजनक स्थिति में उसे जमालपुर लाया गया. जहां रेल के डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. उन्होंने बताया कि युवक के सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है. समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version