profilePicture

अपराधमुक्त समाज बनाने में आमलोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण

बरियारपुर: फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में जागृति मंच की ओर से शनिवार को प्रशासन, पुलिस व आम लोगों की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन सिन्हा ने की. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:47 AM
बरियारपुर: फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में जागृति मंच की ओर से शनिवार को प्रशासन, पुलिस व आम लोगों की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन सिन्हा ने की. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि जागृति मंच के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों एवं अपराध पर यदि नियंत्रण किया जाता है तो अपराधमुक्त समाज के निर्माण में यह एक बड़ा कदम होगा. उन्होंने जागृति मंच से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की सलाह दी. एएसपी संजय कुमार ने कहा कि आम लोगों की भागीदारी से ही अपराधमुक्त समाज बनेगा. इसलिए जरूरी है कि अपराधियों के विरुद्ध जनता गोलबंद हो. जिस दिन जनता पूरी तरह गोलबंद हो जायेगी अपराधियों को कहीं शरण नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि अवैध हथियार के लिए प्रसिद्ध बरदह गांव में जब जनता जागृत हुई तो हथियार निर्माण में कमी आयी है.

इस मौके पर जागृति मंच से जुड़े लोगों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट किया कि कई बार बेगुनाह लोग भी आपराधिक घटनाओं में फंस जाते हैं. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी राजीव नयन पांडेय, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित मुकेश सिंह, अशोक मंडल, संजय पांडेय, दुलो मंडल, विजय पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version