गंगा किनारे वालों को मिलेगा फिल्टर वाटर

मुंगेर: मुंगेर जिले में गंगा किनारे बसे बाहाचौकी से डकरा एवं बरियारपुर से घोरघट तक के ग्रामीणों को मल्टी विलेज वाटर सप्लाई योजना के तहत शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एजेंसी गंगा के पानी को फिल्टर कर लोगों को आपूर्ति करेगी. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:47 AM
मुंगेर: मुंगेर जिले में गंगा किनारे बसे बाहाचौकी से डकरा एवं बरियारपुर से घोरघट तक के ग्रामीणों को मल्टी विलेज वाटर सप्लाई योजना के तहत शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एजेंसी गंगा के पानी को फिल्टर कर लोगों को आपूर्ति करेगी.

जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मल्टी विलेज वाटर सप्लाई योजना की समीक्षा की तथा इस योजना के तहत समय-सीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये. मौके पर एडीएम इश्वरचंद्र शर्मा, एनइपी के निदेशक अमजद अली, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

शौचालय पर होंगे 287 करोड़ खर्च. जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचइडी विभाग द्वारा पांच वर्षो के दौरान जिले में शौचालय निर्माण पर 287 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 71 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान है. जिले के दस वैसे स्थान जहां पर मेले का आयोजन होता है वहां पर 8.90 लाख रुपये की लागत से चार शीट वाले शौचालय का निर्माण किया जाना है. जिसमें सीताकुंड को पहला स्थान पर रखा गया है.
स्वच्छता दूत होंगे बहाल. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में अधिकतम चार स्वच्छता दूत बहाल किये जायेंगे. जिसका चयन जिला स्वच्छता समिति द्वारा किया जायेगा. वे गाव में योजना के तहत निर्माण किये गये शौचालयों की रिपोर्ट देंगे तथा इसके एवज में उन्हें विभाग द्वारा प्रति शौचालय के दर से 150 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version