गश्ती दल पर गोलीबारी
हवेली खड़गपुर: खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में डंगरी नदी के समीप शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने आधे दर्जन वाहनों से लूटपाट की. लूटपाट के दौरान ही मौके वारदात पर पहुंची लैंड माइंस वाहन से गश्ती कर रहे खड़गपुर पुलिस पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की. जवाब में पुलिस ने भी अपराधियों पर 12 चक्र गोलियां […]
किंतु इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जाता है कि डंगरी नदी के पास दर्जन भर नकाबपोश सशस्त्र अपराधी वाहन लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. अपराधकर्मी डंगरी नदी पुल पर गेहूं का बोझा गिरा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था और इस मार्ग पर आने वाले वाहनों के साथ लूटपाट कर रहा था. अपराधकर्मी चार-पांच वाहनों से लूटपाट किया ही था कि इसी दौरान लैंड माइंस वाहन से गश्ती कर रही खड़गपुर पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गयी. अपराधकर्मी पुलिस वाहन को यात्री वाहन समझ कर लूटपाट करने के लिए वाहन की ओर लपका. लेकिन जब वाहन के समीप पहुंचा तो पुलिस गाड़ी देख गोलीबारी शुरू कर दी. गश्ती दल में शामिल सब इंस्पेक्टर राजेश्वर भगत के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में 12 चक्र गोलियां चलायी. वैसे इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. रात में ही घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजेश राय व थानाध्यक्ष राजेश शरण ने घटनास्थल का मुआयना किया. इधर शनिवार की सुबह डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में राजेश्वर भगत के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.