मारपीट की घटना को लेकर बनी तनाव की स्थिति
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित लोगप्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार टिप-टॉप रोड में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक की. भारती आर्य उच्च विद्यालय में इस मौके पर लगभग चार दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए. इनमें […]
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित लोगप्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार टिप-टॉप रोड में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक की. भारती आर्य उच्च विद्यालय में इस मौके पर लगभग चार दर्जन से अधिक लोग शामिल हुए. इनमें महिलाएं भी शामिल थी. लोगों ने कहा कि आये दिन शहर में एक समुदाय के लोगों द्वारा टिपटॉप चौक से स्टेशन चौक के बीच आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर भद्दी-भद्दी फब्तियां कसी जाती है. इसका विरोध करने पर मारपीट की जाती है. स्थानीय लोगों ने बाद में जमालपुर थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से भी भेंट की. मौक के पर उमाशंकर रजक, निर्मल कुमार, रविकांत झा, विकास कुमार सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना को ले कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई तथा आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.