आवेदन के लिए 4 दिन शेष
एमयू द्वारा सीबीसीएस के तहत सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 31 मई तक आवेदन का समय दिया गया है.
आवेदन के लिए 4 दिन शेष
मुंगेर . एमयू द्वारा सीबीसीएस के तहत सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 31 मई तक आवेदन का समय दिया गया है. जिसमें अब केवल चार दिन शेष रहे हैं. ऐसे में एमयू में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 31 मई तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं उक्त सत्र में नामांकन के लिए अबतक कुल 40,872 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें कला संकाय में 35,507, विज्ञान संकाय में 5,022 तथा वाणिज्य संकाय में 343 विद्यार्थियों ने अबतक आवेदन किया है. वहीं उक्त सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन करने के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंकपत्र, इंटर का प्रवेश पत्र तथा अंकपत्र का वेबकॉपी अपलोड करना होगा.पीजी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा आरंभ
मुंगेर . एमयू के पीजी विभाग एवं पीजी सेंटरों में सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 की आंतरिक परीक्षा सोमवार से आरंभ कर दी गयी है. जिसमें पहले दिन भूगोल पीजी विभाग व डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की आंतरिक परीक्षा विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में ली गयी. वहीं अब मंगलवार को पॉलिटिकल साइंस, कैमेस्ट्री, फिलॉस्फी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, जुलॉजी पीजी विभाग व डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की परीक्षा विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में होगी.मतगणना के बाद होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा
मुंगेर . लोक सभा चुनाव को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर को वज्रगृह बनाने जाने के कारण कॉलेज के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा 4 जून को मतगणना के बाद होगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि कॉलेज का अधिग्रहण होने और उक्त सत्र में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण उक्त सत्र की आंतरिक परीक्षा मतगणना के बाद होगी. जिसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन द्वारा मतगणना के बाद जारी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है